Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : दो इनामी समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ : दो इनामी समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ डिवीजन के इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली प्लाटून नंबर 16 के सप्लाई टीम के सदस्य समेत तीन नक्सलियों ने शुक्रवार को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें दो इनामी हैं।

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में पंडरू उसेंडी उर्फ सुक्कू पुत्र जुरू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। सोनधर कश्यप उर्फ पंडरू पांडू पुत्र पैकू प्लाटून नंबर 16 में सप्लाई टीम का सदस्य है। वह रायफल लेकर चलता था। उस पर शासन द्वारा दो लाख रुपये का इनाम घोषित है।

तीसरा आत्मसमर्पित नक्सली सुदरू कश्यप उर्फ पद्दा पुत्र पायकु मिलिशिया में सक्रिय रहा है। उसने भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here