Home छत्तीसगढ़ chhattisgarh : राजनांदगांव के कचरा संग्रहण केंद्र में लगी भीषण आग

chhattisgarh : राजनांदगांव के कचरा संग्रहण केंद्र में लगी भीषण आग

0

राजनांदगांव। मंगलवार की सुबह शहर के बजरंगपुर नवागांव के मणिकांचन कचरा संग्रहण केंद्र में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस कचरा संग्रहण केंद्र में पूरे शहर से एकत्र किया गया कचरा लाया जाता है और यहां इसे छांटा जाता है।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस आगजनी की इस घटना की जांच कर रही है। आग लगने के बाद क्षेत्र में कई घंटों तक बिजली बहाली भी ठप रही। शॉर्ट सर्किट की वजह से मेन लाइन के तार भी जल गए हैं। बताया जा रहा कचरा संग्रहण केंद्र में दो दिनों पहले भी आग लगी थी।