Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी सहित दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने खरीदी...

छत्तीसगढ़ : भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी सहित दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने खरीदी नामांकन पत्र

0

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी ने नामांकन पत्र खरीदा है। उनके साथ दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जिला निर्वाचन कार्यालय से नामांकन पत्र खरीदी है। बता दें की प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। राजधानी रायपुर में 23 अप्रैल को मतदान होगा। प्रदेश में सात सीटों पर नामांकन भरने की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो गई है। इसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और सरगुजा शामिल है। नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। 5 अप्रैल को इनकी जांच होगी। 8 अप्रैल का नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।