Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में पुलिस ने कार से जब्त किए 10 लाख रुपये

राजनांदगांव में पुलिस ने कार से जब्त किए 10 लाख रुपये

0

राजनांदगांव। गुरुवार को राजनांदगांव पुलिस ने संदिग्ध रूप से एक कार में ले जाए जा रहे करीब 10 लाख रुपये जब्त किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम राजनांदगांव से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन अब्जॉर्वर की गाड़ी को ठोकर मार कर राजनांदगांव की ओर जा रही है।

सूचना पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी की। इसी बीच पीछे कार में एक व्यक्ति आ रहा था। जिसे पुलिस ने हाथ देकर रोका। वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर चिखली में उसे रोका। वाहन को अर्जुंदा निवासी विकास जैन चा रहा था।

वाहन के रुकते ही उसमें से शुभम जैन नामक युवक उतरा और एक थैला लेकर दुकान की ओर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ा और उसके थैले से करीब 10 लाख रुपये नगद जब्त किए। बता दें कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान इन दिनों 50 हजार रुपये से ज्यादा नगद रकम एक जगह से दूसरे जगह लेकर जाने पर पाबंदी है। पुलिस ने रुपये और कार जब्त कर ली है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। उन्हें रकम से जुड़े वैध दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है।