Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक 31 को

छत्तीसगढ़ : किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक 31 को

0

छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा पंडरिया ब्लॉक इकाई द्वारा 31 मार्च को पुराना बस स्टैंड पंडरिया स्थित संयज मीटिंग हॉल में किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक दोपहर 3 बजे से आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे करेंगे एवं किसानों की समस्याओं से रूबरू होंगे। बैठक में सरकार द्वारा धान, गन्नाा, गेंहू सहित समस्त दलहन-तिलहन फसलों का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है, उसको कानूनी दर्जा दिलाने समस्त फसलों की खरीदी बारहों माह समर्थन मूल्य पर करने, खरीदी के लिए समुचित बाजार की व्यवस्था कराने पर चर्चा की जाएगी।

शक्कर कारखाना में व्याप्त भ्रष्टाचार

पिछले दो वर्ष का बकाया बोनस 600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अविलम्ब भुगतान कराने, समस्त कृषि ऋण को माफ करने के लिए सहकारी बैंक की तरह अन्य व्यावसायिक बैंकों को किसानों के ऋण माफ कराने, शक्कर कारखाना में गन्नाा बेचने वाले किसानों को तत्काल भुगतान कराने के संबंध में तथा शक्कर कारखाना में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कराने, मजदूरों की समस्याओं के निकराकरण के विषय पर, अन्य क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण की भावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। रमेश सिन्हा सहित अनेक किसान नेता उपस्थित रहेंगे।