Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सड़क हादसों में पांच गंभीर

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसों में पांच गंभीर

0

बिलासपुर। अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसों में घायल पांच को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। जशपुर निवासी दिगंबर पैकरा पिता मनोज कुमार पैकरा(23) सरकंडा थाना के पास हुए हादसे में घायल हो गया। इसी प्रकार रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा निवासी करन सिंह पिता वीर सिंह(23) खूंटाघाट के पास, मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमतरा निवासी सोनी बंजारे पिता छोटेलाल बंजारे(30) मल्हार के पास तो मस्तूरी थाना क्षेत्र के ही ग्राम गतौरा निवासी सुशील कुमार पिता छतलाल(13) घर के पास हुए सड़क हादसे में घायल हो गया।