Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट- जिनका दामाद है कई दिनों से फरार,...

सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट- जिनका दामाद है कई दिनों से फरार, बताओ कौन है वो ऐसा ‘चौकीदार’?

0

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार-प्रसार के साथ ही मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का हर प्रयास राजनीतिक दल कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी चुनावी सरगर्मी तेज है और आरोप प्रत्यारोप का दौर है. भाजपा के मैं भी चौकीदार अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने ट्वीट के मध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ के सियासत में हलचल मच गई है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा—जिनकी मैडम का नाम नान घोटाले मेें आता, जिनके पुत्र ने खोल रखा हो विदेश में खाता, जिनका दामाद है कई दिनों से फरार, बताओ जरा कौन है वो ऐसा ‘चौकीदार’?