Home छत्तीसगढ़ भाजपा ने रायपुर में केन्द्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

भाजपा ने रायपुर में केन्द्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर लोकसभा के केन्द्रीय कार्यालय का लोकार्पण बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज रायपुर लोकसभा प्रत्याशी सुनील सोनी के नामांकन दाखिल के दौरान पार्टी के नौ विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने की घोषणा की है। भाजपा को पूरा विश्वास है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे और रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी होंगे। 

कार्यालय लोकार्पण अवसर पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रमेश बैस, राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास, भूषणलाल जांगड़े, गौरीशंकर अग्रवाल, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, राजेश मूणत, चंद्रशेखर साहू, रजनी ताई उपासने, देवजी भाई पटेल, सच्चिदानंद उपासने, मोतीलाल साहू, श्रीचंद सुंदरानी, संजय ढीढ़ी, नवीन मारकंडे, लक्ष्मी बघेल, अशोक बजाज, नंदे साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, गुलाब टिकरिया, सुरेंद्र टिकरिया, सुभाष तिवारी, संजय श्रीवास्तव, निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगन मूंदड़ा समेत अन्य नेता शामिल थे।