Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : आदर्श मतदान केन्द्र के लिए प्राथमिक शाला मुजगहन चयनित

छत्तीसगढ़ : आदर्श मतदान केन्द्र के लिए प्राथमिक शाला मुजगहन चयनित

0

धमतरी। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए प्रत्येक विधानसभा में पांच मतदान केन्द्र को संगवारी एवं आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें धमतरी विधानसभा में एक संशोधन किया गया है। अब मतदान केन्द्र क्रमांक 245 प्राथमिक शाला भवन कोहका को संशोधित करते हुए मतदान केन्द्र क्रमांक 102 प्राथमिक शाला भवन मुजगहन को प्रस्तावित किया गया है। बाकि अन्य केन्द्रों में मतदान केन्द्र क्रमांक 38 प्राथमिक शाला भवन छाती, मतदान केन्द्र क्रमांक 72 शासकीय उन्नयन प्राथमिक शाला भवन भटापारा पिपरछेड़ी, केन्द्र क्रमांक 114 शासकीय हाईस्कूल गोकुलपुर और केन्द्र क्रमांक 137 मनोनाईट हायर सेकेण्डरी शाला भवन (दक्षिण) हिन्दी मिडियम लालबगीचा है। संशोधन का प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी धमतरी ने कलेक्टर को प्रेषित किया है।