Home छत्तीसगढ़ रायपुर में IAS अफसर पर चौकीदार से मारपीट का आरोप, अफसर के...

रायपुर में IAS अफसर पर चौकीदार से मारपीट का आरोप, अफसर के समर्थन में आई कांग्रेस

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आईएएस आरपी मंडल पर तेलीबांधा तालाब परिसर में एक गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले में सियासत भी गर्माने लगी है. मारपीट के मामले में कांग्रेस नेता अधिकारी के बचाव में आ गए हैं. काग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने आरपी मंडल को अच्छा अधिकारी बताते हुए विकास कार्यों के लिए आरपी मंडल को जिम्मेदार बताया है.

कांग्रेस विधायक जुनेजा द्वारा आरपी मंडल के समर्थन पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि प्रशासनिक आतंकवाद का राग अलापने वाली कांग्रेस के राज में अधिकारियों के इस तरह के बर्ताव पर ऐतराज जताया है. साथ ही मामले की जांच कर अफसर पर कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि आईएएस अधिकारी आरपी मंडल द्वारा तेलीबांधा तालाब के गार्ड को पीटने का कथित वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य सचिव आरपी मंडल तेलीबांधा तालाब के एक गार्ड को लोगों को मछली पकड़ने से नहीं रोकने पर डंडे से पीटना बताया गया है.