Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश ने पीएम मोदी से पूछा 20 सवाल, आपके...

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश ने पीएम मोदी से पूछा 20 सवाल, आपके वादे पूरे नहीं हुए तो कौन जिम्मेदार

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने शुक्रवार को राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से नक्सल घटना हो रही है, जिनमें हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। भूपेश बघेल ने कहा की कल प्रधानमंत्री रायपुर आ रहे है,ऐसे में ये सही समय है कि उनसे सवाल पूछे। मैं उनसे छत्तीसगढ़ से सभी लोगों की तरफ से सवाल करता हूं कि आपने छत्तीसगढ़ में वादा किया था की विदेश में जमा कालाधन वापस लाएंगे और सब के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे। सवाल ये है कि कितना पैसा वापस आया। आपने नोटबंदी कर पैसे को रद्दी में बदल दिया, पर हिसाब से ज्यादा पैसा बैंक में आया, आतंकवाद और नक्सलवाद बढ़ गया। बेरोजगारी बढ़ गई इसका जिम्मेदार कौन।
न खाऊंगा न खाने दूंगा, पर नीरव और माल्या देश का पैसा लेकर भाग गए और आप चुप रहे। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के दामाद पुनित गुप्ता फरार हैं आपने नहीं रोका जिम्मेदार कौन मोदी जी। राफेल का सौदा भी आपने कर लिया, भारत की कंपनी को मिलने वाला ठेका आपने अनिल अम्बानी को दिलाया, इसमें आपको कितना फायदा हुआ। आपने हर साल लोगों को नौकरी देने की बात की थी, पर आंकड़े कुछ और ही बता रहे हैं, जिम्मेदार कौन कृषि विकास दर भी गिर गया, आपके सरकार में एमएसपी में 3% की वृद्धि की गई, स्वामीनाथन कमेटी के सुझाव भी लागू नहीं हुए। किसानों को बीमा का भी भुगतान ठीक से नहीं हुआ। ये बताए फसल बीमा योजना किसानों के लिए थी की बीमा कंपनी के लिए। आप अपने आपको आदिवासियों का हितैषी बताते हैं पर आपके राज में आदिवासियों के लिए आपने कोर्ट में अपना पक्ष ठीक से नहीं रखा तो जिम्मेदार कौन? आंकड़े बताते है की आपके कार्यकाल में महिलाओं के लिए भारत सबसे असुरक्षित देश बन गया है, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का क्या हुआ। देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जज को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ा, सीबीआई के कार्यालय में ताला लगाना पड़ा। आप इतना झूठ कैसे बोलते है मोदी जी। 

उज्जवला योजना के तहत लोग तो गैस ही नही भरवा पा रहे हैं। देश भर में आपने स्मार्ट सिटी बनाने की योजना बनाई, जिनके तहत अनावश्यक निर्माण हुए तो बताइए की देश में कितनी स्मार्ट सिटी बनी। आपने नक्सली समस्या को समाप्त करने की बात तो कही पर आपने छत्तीसगढ़ का बजट उत्तरप्रदेश को दे दिया। प्रधानमंत्री आवास के तहत कितने लोगों को आवास मिल पाया। आपके कार्यकाल में कच्चे तेल कि कीमत बहुत कम थी फिर भी आपने तेल का दाम बढ़ाया, आपके कार्यकाल में शिक्षा का स्तर गिर गया और आपने कुछ नहीं किया, तो आप बच्चों का नुकसान क्यों कर रहे हैं। झीरम घाटी के संदर्भ में आपने कहा था कि 15 दिन में जांच होगी तो फिर कुछ क्यों नहीं हुआ मोदी जी।