Home छत्तीसगढ़ पुनीत गुप्ता जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार, डॉ. रमन सिंह के दामाद...

पुनीत गुप्ता जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार, डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

0

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन किया है. पुलिस ने डॉ. गुप्ता के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ रुपये से अधिक के गड़बड़झाला मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज है. इस मामले में पुलिस को पुनीत गुप्ता की तलाश है.

रायपुर पुलिस ने डीकेएस अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को टेक्नीशियन को लेकर जांच के लिए पहुंची थी. यहां जांच के बाद पुलिस ने डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. डीकेएस अस्पताल में अधीक्षक रह​ते डॉ. पुनीत गुप्ता पर मशीनों की खरीददारी और अन्य कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

डॉ. पुनीत गुप्ता को मामले में बयान दर्ज कराने के लिए 27 मार्च को गोलबाजार थाने में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने पुनीत गुप्ता के पिता डॉ. जीबी गुप्ता के अस्पताल और निवास पर दबिश देकर दस्तावेज जब्त किए थे. आशंका जताई जा रही है कि पुनीत गुप्ता फरार हो गया है. इसको ध्यान में रखकर ही पुलिस ने आज लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. रायपुर एसएसपी आरिफ शेख पहले ही कह चुके हैं कि डॉ. पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.