Home छत्तीसगढ़ रायपुर : ईवीएम और वीवीपैट के बीच कबड्डी मुकाबला 7 अप्रैल को

रायपुर : ईवीएम और वीवीपैट के बीच कबड्डी मुकाबला 7 अप्रैल को

0

रायपुर। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को लेकर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. के मार्गनिर्देशन में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं के लिए स्वीप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 7 अप्रैल को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, इन टीमों को दो दलों में बांटा गया है, जिसमें पहला दल ईवीएम और दूसरा दल वीवीपैट होगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने राजधानी के हर क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है। 7 अप्रैल को लभांडी स्थित मैग्नेटो मॉल में स्वीप महिला कबड्डी स्पर्धा का आयोजन शाम 4 बजे से किया गया है। पहला मैच शाम 4 बजे त्रिवेणी बाई माना कैंप की टीम का मुकाबला सुनीता ठाकुर सरोना की टीम से होगा। हर मैच 20 मिनट का होगा। दूसरा मैच इंदू निषाद आरंग और खिलेश्वरी जोघी अभनपुर के बीच होगा। तीसरा मैच नागेश्वरी चतुवेर्दी सिलयारी और कुंती साहू माना तथा चौथा मैच दुर्गा साहू (ममता सिंह राजपूत) और प्रेमिन साहू (डेजी रानी साहू) के बीच खेला जाएगा। इसमें दो पुल ए ईवीएम और पुल बी वीवी पैट के बीच कुल सात मैच होंगे। फाइनल मैच शाम 6.30 बजे से होगा। इस दौरान सभी प्रतिभागी शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी लेंगे। मोर रायपुर वोट रायपुर के तहत सभी प्रतिभागी विशेष परिधान में होंगे। वहां मौजूद दर्शकों को लोकतंत्र के महात्यौहार में वोट के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा।