Home छत्तीसगढ़ श्री सुब्रत साहू बोले : मतदान केंद्रों में उपलब्ध कराएं सभी मूलभूत...

श्री सुब्रत साहू बोले : मतदान केंद्रों में उपलब्ध कराएं सभी मूलभूत सुविधाएं, आदर्श आचार संहिता का सभी करें पालन

0

 छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी श्री सुब्रत साहू आज बिलासपुर में लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल आदि मूलभुत सुविधाओं की उपलब्धता तथा आदर्श आचार संहिता पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

श्री साहू ने सबसे पहले कोनी के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद श्री साहू ने मंथन सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने महिलाओं के लिये बनाए जा रहे संगवारी मतदान केंद्रए दिव्यांगों के लिये विशेष मतदान केंद्र और आदर्श मतदान केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिये रैंप और व्हीलचेयर अवश्य उपलब्ध रहे। प्रत्येक मतदान केंद्र में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। श्री साहू ने निर्देश दिये मदिरा के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखें और लगातार वाहनों की चेकिंग करें। सार्वजिनक एवं शासकीय स्थलों पर संपत्ति विरुपण होने पर कार्रवाई करें। श्री साहू ने मतदान केद्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि आवश्यक हो तो फॉरेस्ट गार्ड और कोटवारों की भी सुरक्षा में ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि मतदान और मतगणना के दिन मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा जिसका कड़ाई से पालन कराएं। श्री साहू ने कहा कि प्रत्याशियों को मतदान के दो दिन पूर्व अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिये एमसीएमसी कमेटी से पूर्व प्रमाणन कराना आवश्यक होगा। पूर्व प्रमाणन के बिना अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित नहीं करा सकेंगे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय अलंग ने प्रजेंटेशन के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारतीदासनए डीआईजी श्री अजय यादवए संभागायुक्त बिलासपुर श्री टी सी महावरए पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ताए एसपी श्री अभिषेक मीणाए मुंगेली कलेक्टर श्री सर्वेश्वर भूरे सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।