Home छत्तीसगढ़ रायपुर : डीकेएस अस्पताल के पार्किंग के नियम और शर्तों से जुड़े...

रायपुर : डीकेएस अस्पताल के पार्किंग के नियम और शर्तों से जुड़े दस्तावेज गायब

0

छत्तीसगढ़ के डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा मामले में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा मामला पार्किंग से जुड़ा है. डीकेएस अस्पताल में जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उस कंपनी द्वारा आज तक अस्पताल प्रबंधन को एक रुपए भी जमा नहीं कराया गया है. साथ ही इस अस्पताल के पार्किंग के नियम और शर्तों से जुड़े दस्तावेज भी अस्पताल से गायब हैं. बताया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद के गायब होने के पहले से ही दस्तावेज भी गायब कर दिए गए हैं. साथ ही जिस कंपनी को पार्किंग का ठेका दिया गया है, वो कंपनी भी पहले से ही ब्लैक लिस्टेड है. बावजूद इसके ठेका दे दिया गया था.