Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश ने किया युवाओं से आह्वान, चुनें अच्छी सरकार

छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश ने किया युवाओं से आह्वान, चुनें अच्छी सरकार

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को मैट्स कॉलेज के युवा संसद कर्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें उन्होंने युवा छात्रों को युवा भारत की छवि से दूसरे देशों की तुलना की। उन्होंने कहा कि भारत के निर्माण में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की चर्चा करते हुए इसरो की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही भारत में कंप्यूटर युग के लिए राजीव गांधी को इसका श्रेय भी दिया। साथ ही उन्होंने आज के युवाओं को लोकसभा चुनाव में अपने सोच के अनुसार सशक्त भारत के लिए अच्छी सरकार चुनने की बात कही।

उन्होंने कहा कि राजधानी को स्वच्छ करने और प्रदुषण मुक्त करने के लिए रोड मैप बनाया जाएगा। प्रदुषण रहित बनाने काम करने की जरूरत है। जिसके लिए युवा सोच जरूरी है। सुव्यवस्थित रूप से अटल नगर को बसाना है। साथ ही जरूरी है कि पुराने रायपुर से अधिकारी नया रायपुर की ओर रुख करें तो रायपुर शहर का भार कम होगा। प्रदेश में बहुत सारे कॉलेज खुल गए हैं लेकिन जॉब अब तक नहीं मिल पा रही है इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि ये वास्तविक है। सरकार अब इस ओर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संसाधन की कोई कमी नहीं है। पर जो कमी है उसे अब सुधारने की जरूरत है। उन्होंन कहा कि हमारा उद्देश्य संघर्ष करते हुए लोगों की बेहतरी था, कुर्सी की दौड़ में लाभ नहीं आना चाहिए। जो हमने कभी नहीं किया। नक्सल पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने गोली का जवाब गोली से दिया। इसलिए समस्या खत्म नहीं हुई। समस्या को खत्म करने के लिए वहां के निवासियों का विश्वास जीतना जरूरी है। चुनाव के बाद हमारी सरकार वहां के लोगों से चर्चा करके इस विकराल समस्या को खत्म किया जाएगा।

सीएम से कार्यक्रम में मौजूद छात्रों ने सवाल किया और सीएम ने बड़े ही बखूबी से सभी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने छात्रों के सवाल के जवाब में सरकार के चार चिन्हारी नरवा, गरुवा, घुरूवा और बारी पर प्रकाश डाला। चारों चिन्हारी पर उन्होंने कहा कि पानी की जररूत के लिए नाला पर फोकस करना बेहद जरूरी है। पानी निकालने के साथ ही पानी पहचान भी जरूरी है। 15 साल तक पानी का वास्तविक उपयोग नहीं हो पाया उसे अब सुधारना जरूरी है।