Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा : चेक पोस्ट तरपोंगी तिराहा, नांदघाट में एक लाख रूपये जब्त

बेमेतरा : चेक पोस्ट तरपोंगी तिराहा, नांदघाट में एक लाख रूपये जब्त

0

  कलेक्टर महादेव कावरे के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानो में वाहनो की आवाजाही की जांच के लिए फ्लाइंग स्काॅड एवं चेक पोस्ट स्थापित किये गए हैं। टीम द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तरपोंगी, तिराहा, नांदघाट चैकी में स्थापित की गई है। एसडीएम नवागढ़ डी.एस. उईके ने बताया कि बीती रात रविवार को चेक पोस्ट में तैनात टीम के द्वारा वाहनों का निरीक्षण किया गया इस दौरान एक वाहन से एक लाख रूपये जब्त किया गया। स्थैतिक निगरानी दल द्वारा वाहनो की जांच की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान कार क्रमांक सी.जी. 04 जे.पी. 7722 में वाहन चालक रवि वर्मा ग्राम चैरेंगा जिला बलौदा बाजार एक अन्य भूपेन्द्र कुमार उक्त वाहन में एक लाख रूपये अपने साथ रखे थे। यह वाहन चैरेंगा से नवागढ़ जाना बताया गया। जिसे चेकपोस्ट तरपोंगी तिराहा,नांदघाट में जांच के दौरान रोका गया। एस.डी.एम. ने बताया कि उक्त राशि को नांदघाट थाने के सुपूर्द किया गया। निरीक्षण दल में अरूण कुमार शिरसाट, उपअभियंता, आरक्षक सनत बघेल, वीडियो ग्राफर कृष्णपुरी गोस्वामी शामिल थे।