Home छत्तीसगढ़ बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला, छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर मैदान में...

बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला, छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर मैदान में हैं 166 उम्मीदवार

0


लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण में 11 अप्रैल को एक मात्र बस्तर सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण में 18 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान होंगे. फिर तीसरे व छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के तहत 23 अप्रैल को सूबे की बची सात अन्य लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. बस्तर सीट के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा.

लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन 8 अप्रैल था. सात सीटों पर अंतिम दिन 15 अभ्यर्थियों की नाम वापसी कर ली. इसके साथ ही अंतिम चरण के लिए 123 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. इस चरण में प्रदेश की सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 149 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें से 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए थे. तीसरे चरण के लिए नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद सबसे अधिक बिलासपुर और रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25-25 उम्मीदवार, सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम 10 अभ्यर्थी मैदान में बचे हैं.

छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए रायपुर और बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21 , कोरबा  में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 और सरगुजा में 10 अभ्यर्थियों के लिए मतदाता 23 अप्रैल को मतदान करेंगे. पहले चरण में बस्तर सीट के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा दूसरे चरण की तीन सीटों के लिए 36 उम्मीदवार मैदान में हैं. 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में राजनांदगांव सीट से 14, महासमुंद सीट से 13 एंव कांकेर सीट से  9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. प्रदेश की सभी 11 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होना माना जा रहा है.

Start writing or type / to choose a block

This image has an empty alt attribute; its file name is Election-9.jpg

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज शाम थमेगा प्रचार
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 9 अप्रैल को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा. बस्तर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत प्रचार का समय समाप्त होने के बाद उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर सकेंगे. बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के  अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है.