Home छत्तीसगढ़ Lok Sabha Elections 2019: छत्तीसगढ़ में कौन किसके सामने, जानिए एक क्लिक...

Lok Sabha Elections 2019: छत्तीसगढ़ में कौन किसके सामने, जानिए एक क्लिक में

0

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छत्तीसगढ़ बिल्कुल तैयार है. राज्य में पिछले साल ही विधानसभा चुनाव हुए थे. विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीनों के भीतर राज्य की जनता एक बार फिर अपने सांसद चुनने जा रही है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होना है. यहां पर 11, 18 और 23 अप्रैल को मतदान होगा और 23 मई को मतगणना होगी.

राज्य में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार मुकाबला होने वाला है. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की 11 सीटों में से 10 पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार हालात 2014 जैसे नहीं हैं. उस समय राज्य में बीजेपी की रमन सिंह सरकार सत्ता में थी.

दिसंबर, 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने शानदार वापसी की और 15 साल से सरकार चला रही बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया था. विधानसभा चुनावों में मिली शानदार सफलता के बाद कांग्रेस को उम्मीद है कि उसे लोकसभा चुनाव में भी सफलता मिलेगी.