Home छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग में पहले चरण का मतदान शुरू

राज्य के बस्तर संभाग में पहले चरण का मतदान शुरू

0

रायपुर। पहले चरण का मतदान 18 राज्यों और 02 केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसमें छत्तीसगढ़ की एक, बस्तर लोकसभा सीट भी शामिल है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बस्तर में चुनाव को लेकर 18789 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1332 नक्सल प्रभावित हैं। वहीं 13, 72, 127 कुल मतदाता बताए गए हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 6,59,824 और महिला मतदाता-7,12,261 हैं।