Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बिना अनुमति दीवार पर चुनाव प्रचार करने पर एफआईआर दर्ज

छत्तीसगढ़ : बिना अनुमति दीवार पर चुनाव प्रचार करने पर एफआईआर दर्ज

0

रायपुर। रायपुर के टिकरापारा स्थित नूतन माध्यमिक स्कूल के सामने एक निजी मकान में बिना अनुमति के वॉल राइटिंग के माध्यम से चुनाव प्रचार किए जाने के मामले में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने आज टिकरापारा थाना में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक केशव कुमार पाठक और पुलिस प्रेक्षक रंजीत मिश्रा आज रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि एक निजी मकान की दीवार पर चुनावी प्रचार किया गया है। उन्होंने मकान मालिक से वॉल राइटिंग की अनुमति के संबंध में जानकारी ली, जिस पर उन्होंने कोई अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही। प्रेक्षक पाठक ने फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम को इस पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।  वॉल राइटिंग में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद दुबे के पक्ष में प्रचार किया जा रहा था। इस अवसर पर अपर कलेक्टर व सहायक रिटर्निंग अधिकारी दीपक अग्रवाल भी मौजूद थे।