Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की बस्तर संभाग पर अब तक 18 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ की बस्तर संभाग पर अब तक 18 प्रतिशत मतदान

0

रायपुर। धूर नक्सल प्रभावित बस्तर संसदीय सीट पर अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शान्तिपूर्ण ढ़ग से चल रहा है। अब तक यहां 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस संसदीय सीट के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा सीट दंतेवाडा के विधायक भीमा मंडावी समेत पांच जवानों की दो दिन पूर्व नक्सल हमले में हुई मौत से उत्पन्न भय के माहौल के मद्देनजर सुरक्षा के अभूतपूर्व किए गए है।इस घटना के कारण अन्दरूनी इलाकों में लोग भयभीत है इस कारण वहां पर मतदान केन्द्रों पर बहुत कम मतदाता मतदान करने पहुंच रहे है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस सीट के अन्तर्गत आने वाले दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोंटा और नारायणपुर विधानसभा में मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त हो जायेगा।शेष चार विधानसभा क्षेत्रों कोण्डागांव, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
पांच जिलों में फैले संसदीय क्षेत्र में 1880 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।इसमें 224 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं वहीं 512 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।इस क्षेत्र में 13 लाख 77 हजार 946 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कुल मतदाताओं में 7 लाख 15 हज़ार 550 महिलाएं,6 लाख 62 हज़ार 355 पुरुष तथा 41 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
इस सीट पर सात प्रत्याशी मैदान में हैं।इस सीट पर आयतू राम मंडावी( बसपा) दीपक बैज(कांग्रेस) बैदूराम कश्यप( भारतीय जनता पार्टी) रामू राम मौर्य( कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) पनीष प्रसाद नाग(अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया)मंगलाराम कर्मा( अखिल भारत समग्र क्रांति पार्टी) तथा सुरेश उर्फ सरगीम कवासी (शिवसेना) चुनाव लड़ रहे है।
राज्य की 11 संसदीय सीटों में से पहले चरण में आज केवल एक मात्र बस्तर संसदीय सीट पर चुनाव करवाया जा रहा है।