Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में प्राइवेट नौकरी वालों को मतदान करने मिलेगी दो घंटे की...

छत्तीसगढ़ में प्राइवेट नौकरी वालों को मतदान करने मिलेगी दो घंटे की छुट्टी, सरकारी कर्मचारियों का रहेगा अवकाश

0

रायपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान प्राइवेट नौकरी करने वालों को मतदान करने के लिए दो घंटे की छुट्टी मिलेगी। वहीं सरकारी कर्मचारियों का अवकाश रहेगा। यह सूचना निवार्चन आयोग की ओर से रायपुर कलेक्टर डॉ. बसव राजू एस ने जारी किया है। कलेक्टर डॉ. बसव राजू एस ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर में पूरी तरह से तैयारी की जा चुकी है। यहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर काम सौंप दिया गया है। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए लोग जागरूक हों इसके लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है। वहीं चुनाव के दौरान सरकारी कर्मचारियों का अवकाश रहेगा और प्राइवेट काम करने वाले कर्मचारियों के लिए दो घंटे के लिए मतदान करने छुट्टी दी जाएगी।