Home छत्तीसगढ़ पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे से सीएम भूपेश बघेल ने लगाए ये...

पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे से सीएम भूपेश बघेल ने लगाए ये आरोप, मांगी रिपोर्ट कार्ड

0

लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. पीएम के दौरे से पहले सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि नरेन्द्र मोदी जब से पीएम बने हैं केवल छिनते ही रहे हैं, जिस कारण प्रदेश का काफी नुकसान हुआ है. रमन सिंह मोदी के डर से चुपचाप रहे कुछ बोले नहीं.

सीएम भूपेश ने प्रेसवार्ता लेकर पीएम मोदी पर आरोप लगाए. सीएम भूपेश ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मई 2014 में पीएम बने और जून में धान पर बोनस पर रोक लगा दी. मोदी सरकार ने कोयला की रॉयल्टी में कटौती की. चावल की कटौती से दाल भात केंद्र बंद हो गए. पीएम अपने पिछले दौरे पर हमारे सवालों के जवाब तक नहीं दिया.

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेन्द्र मोदी से रिपोर्ट कार्ड मांगा है. सीएम भूपेश ने कहा- अपने 5 सालों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पीएम नरेन्द्र मोदी को पेश करनी चाहिए. भूपेश ने कहा कि कांग्रेस के सवालों का जवाब देने से पीएम मोदी क्यों बच रहे हैं. भूपेश ने कहा कि पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ जो भेदभाव किए हैं, उसका जवाब दें.