Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 18 अप्रैल को प्रदेश में करेंगे...

छत्तीसगढ़ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 18 अप्रैल को प्रदेश में करेंगे दो जनसभा को संबोधित

0

रायपुर। भाजपा के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे प्रदेश में चुनावी सभा में शामिल होकर आमसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा सहित कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। सभी सियासी दलों के कार्यकर्ता जनता से मिलकर जनसंपर्क कर रहे हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 18 अप्रैल को विशेष विमान से सुबह 9.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सुबह 10.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ पहुंचेंगे। सुबह 10.45 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप से सड़क मार्ग से सुबह 10.55 बजे म्युनिसिपल ग्राउंड रायगढ़ पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे तखतपुर विस. तखतपुर, जिला बिलासपुर पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे तखतपुर जिला बिलासपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे तखतपुर हेलिपेड से प्रस्थान कर दोपहर 2.25 स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 3 बजे विशेष विमान से शाम 4.20 बजे औरंगाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।