Home छत्तीसगढ़ रायपुर : सड़क पर कांग्रेस प्रत्याशी का पैदल रोड शो

रायपुर : सड़क पर कांग्रेस प्रत्याशी का पैदल रोड शो

0

रायपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। ग्रामीण अंचलों के बाद रायपुर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने अब शहर में रोड शो किया। प्रमोद दुबे सबसे पहले महावीर जयंती के अवसर पर सुबह बढ़ई पारा से दादा बाड़ी जैन समुदाय द्वारा निकाली गई रैली में शामिल हुए। उसके बाद वे पश्चिम विधानसभा गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर खमतराई, गुढ़ियारी होते हुए भारतमाता चौक तक रोड शो किया। भारी संख्या में शामिल होकर लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया। रोड शो करने के बाद वह छोटा भवानी नगर वार्ड नंबर- 2 में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर बीते 3 माह के अन्दर राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों को बताया। प्रमोद दुबे ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि अन्याय के दिन अब जाने वाले हैं, कांग्रेस पार्टी हर गरीब के साथ खड़ी है।