Home छत्तीसगढ़ पखांजूर क्षेत्र में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी, 20 मिनट प्रभावित रहा...

पखांजूर क्षेत्र में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी, 20 मिनट प्रभावित रहा मतदान

0

पखांजूर। कांकेर लोकसभा के पखांजूर क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 82 आड़ाफर्सी और कोरेनार मतदान केंद्र की ईवीएम मशीन में खराबी आई, जिसे सुधारने इंजीनियर मतदान केंद्र पहुंचे। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिहावा विधानसभा के रतावा व बिरनासिल्ली बूथों में ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबर आ रही है। इसके अलावा शहर के ब्राह्मणपारा मतदान केंद्र क्रमांक 146 में वोटिंग मशीन खराब होने पर इसे बदला गया। करीब 20 मिनट तक वोटिंग बंद रही।