Home छत्तीसगढ़ मतदान दल के कर्मी की हार्ट अटैक से मौत

मतदान दल के कर्मी की हार्ट अटैक से मौत

0

भानुप्रतापपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान अंतागढ़ में एक मतदान दल की कर्मी की मौत हो गई। बता दें कि ग्राम झोलीन निवासी मृतक सुकलूराम अंतागढ़ के बूथ क्रमांक 186 में चुनाव ड्यूटी पर तैनात था। तभी उसके सीने में अचानक दर्द उठा और उसकी मौत हो गई। इसके बाद सुकलूराम के शव को अंतागढ़ अस्पताल ले गए जहां उसके परिजनों को सूचना दे दिया है। उनकी जगह अन्य मतदान कर्मी को चुनावी ड्यूटी पर लगाया।