Home छत्तीसगढ़ करणी सेना के अध्यक्ष व भाई गिरफ्तार, राजधानी के थानों में आधे...

करणी सेना के अध्यक्ष व भाई गिरफ्तार, राजधानी के थानों में आधे दर्जन से ज्यादा थी शिकायतें दर्ज

0

रायपुर। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर और उनके भाई रोहित तोमर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के खिलाफ शहर के थानों में आधा दर्जन से अधिक शिकायत दर्ज है। दोनों भाइयों द्वारा कारोबारी जयकुमार बदलानी को तीन साल पहले 5 लाख का कर्ज दिया गया था और प्रतिदिन 5 हजार के हिसाब से ब्याज लेने लगे। उसके बाद कारोबारी से ब्याज सहित 2 करोड़ 5 लाख की मांग कर रहे थे। प्रार्थी जय कुमार के आपत्तिजनक फोटो वीडियो भी उनके पास है। इसके बाद प्रार्थी जयकुमार बदलानी ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। कोतवाली पुलिस ने दोनों भाइयो के खिलाफ मारपीट, वसूली और धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एक और शिकायतकर्ता थाने पंहुचा है। पुलिस ने उसकी भी शिकायत दर्ज कर ली है।