Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : आईपीएस मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर को मिली हाईकोर्ट...

छत्तीसगढ़ : आईपीएस मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर को मिली हाईकोर्ट से राहत

0

रायपुर। आईपीएस मुकेश गुप्ता और उसकी स्टेनो रही रेखा नायर को हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। उन दोनों को जांच में ईओडब्ल्यू का सहयोग करने कहा गया है। बता दें कि ईओडब्ल्यू में दर्ज केस क्रमांक 6 और 7 में आज हाईकोर्ट ने स्टे दिया है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के खिलाफ  ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर एक मामला दर्ज किया था। वहीं फोन टेपिंग मामले में मुकेश गुप्ता के खिलाफ जांच के दौरान ईओडब्ल्यू को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थीं। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत उन दोनों के खिलाफ  केस दर्ज कर ईओडब्ल्यू मामले की जांच कर रहा है।