Home छत्तीसगढ़ सपरिवार कवर्धा पहुंचे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, किया मतदान

सपरिवार कवर्धा पहुंचे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, किया मतदान

0

कवर्धा। लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मतदान किया। राजनांदगांव से विधायक डॉ. रमन सिंह मतदान के लिए सपरिवार अपने गृहनगर कवर्धा पहुंचे। उनके साथ पत्नी वीणा सिंह, पुत्र अभिषेक सिंह और बहू ऐश्वर्या सिंह थीं। डॉ. रमन सिंह के पूरे परिवार ने मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के बेहतर परिणाम आएंगे। वहीं राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने सपरिवार मतदान किया एवं जनता से देश के विकास को सतत गति प्रदान करने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।