Home छत्तीसगढ़ स्कूल संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज, नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े...

स्कूल संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज, नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े 4 लाख की ठगी

0

रायपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर साढ़े 4 लाख की ठगी करने का मामला समाने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी निवासी महिला हेमलता तिवारी ने  गुढ़ियारी थाने में शिकायत कि गुढ़ियारी स्थित मां शारदा उच्चतर माध्यमिक शाला के संचालक आरोपी श्याम अग्रवाल उर्फ श्यामसुंदर अग्रवाल ने महिला के दोनों पुत्री का बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ की नौकरी लगवाने की बात कही। इसके एवज में आरोपी ने महिला से किश्तों में साढ़े 4 लाख रुपए ले लिया। जब नौकरी नहीं दिलवा पाया तो महिला ने अपना पैसा वापस मांगा। इससे नौकरी लगने का आश्वासन देते हुए टाल मटोल करते किया। पैसा नहीं मिलने से परेशान पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत गुढ़ियारी थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।