Home छत्तीसगढ़ बसपा नेता खिलेश्वर साहू ने दिया प्रमोद दुबे को समर्थन

बसपा नेता खिलेश्वर साहू ने दिया प्रमोद दुबे को समर्थन

0

रायपुर। बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारवार्ता में उन्होंने  रायपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे को समर्थन देने का ऐलान किया। पार्टी प्रवक्ता गिरीश देवांगन ने कहा के एक तरफ भूपेश बघेल की सरकार में सबका विकास हो रहा है और मोदी सरकार की पोल खुल चुकी हैं। किसानों के लिए जो न्याय यात्रा प्रदेश में चल रहीं हैं उससे भाजपा सरकार घबरा गई हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेस में भरोसा कर उसे सारे सीटों में जीत दिलाएगी। प्रमोद दुबे ने कहा कि रायपुर लोकसभा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू मुझे समर्थन देने पहुंचे हैं तो मैं उनका धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि खिलेश्वर साहू के सहयोग कांग्रेस और मजबूत हो गई हैं।