Home छत्तीसगढ़ दुर्ग सीट कांग्रेस के लिए बड़ी, तो BJP के लिए बनी कड़ी...

दुर्ग सीट कांग्रेस के लिए बड़ी, तो BJP के लिए बनी कड़ी चुनौती

0

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दुर्ग लोकसभा सीट के लिए आगामी 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल जीत को लेकर अपने अपने दावे कर रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस के लिए अपनी सीट को बचाए रखना बड़ी चुनौती है. बता दें कि दुर्ग लोकसभा सीट से सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आते हैं. बेमेतरा जिले से ये तीनों विधायक कांग्रेस के हैं.

जीत का अंतर एक लाख से ऊपर मतों का है, तो वहीं बीजेपी के लिए भी यहां कड़ी चुनौती है. एक तरफ उन्हें विधानसभा में 1 लाख मतों के अंतर को पाटना है, उसके बाद ही आगे की बात होगी. बहरहाल, जिस तरह से पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीटें बीजेपी जीती थी और सिर्फ दुर्ग लोकसभा में कांग्रेस की जीत हुई थी. उस पर तीनों विधायक भी बीजेपी के थे, लेकिन इस बार सरकार भी कांग्रेस की है और जिले के तीनों विधायक भी कांग्रेस के हैं.

लिहाजा, कांग्रेस का दाव भारी लग रहा है. बीजेपी से विजय बघेल तो कांग्रेस से प्रतिमा चंद्राकर मैदान में हैं. वहीं इस बीच ग्रामीण मतदाताओं का भी मन टटोलने की कोशिश की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना.

बता दें कि ग्रामीण मतदाताओं को कर्ज माफी का भी उतना लाभ मिलता नहीं दिखाई दे रहा है, क्योंकि बहुतों के पास तो जमीन ही नहीं है. उनकी गांव की मूलभूत समस्या भी जस की तस बनी हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि आगामी 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में मतदाता किन को चुनते हैं. बता दें कि जिले में इस बार 6 लाख 39 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.