Home छत्तीसगढ़ 21 को राजधानी में कांग्रेस का मेगा रोड शो

21 को राजधानी में कांग्रेस का मेगा रोड शो

0

रायपुर।  कांग्रेस का 21 अप्रैल को राजधानी में मेगा रोड शो होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस रोड शो में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने रोड शो की तैय्यारी के संदर्भ में बैठक लिया। रोड शो 21 अप्रैल को टाटीबंध गुरूद्वारा से सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। तैयारी बैठक में मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवागंन, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय, अरूण भद्रा, पूर्व महापौर एवं संचार विभाग सदस्य किरणमयी नायक, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, कन्हैया अग्रवाल, प्रमोद चौबे, सतीश चौरसिया, साक्षी सिरमौर, सुदीप होर, अब्दुल गफ्फूर, श्रीनिवास राव, आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।