Home छत्तीसगढ़ रायपुर : आयकर विभाग की टीम ने शैलेन्द्र नगर के मकान में...

रायपुर : आयकर विभाग की टीम ने शैलेन्द्र नगर के मकान में दी दबिश

0

रायपुर। आयकर विभाग की टीम ने शैलेन्द्र स्थित एक मकान में दबिश देकर शनिवार शाम आयकर विभाग ने ढाई करोड़ और कैश गिनने की मशीन बरामद किया है। बता दें कि आयकर विभाग को तीन दिन पहले कुछ संदिग्ध लोगों को रकम से भरे बैग लेकर शैलेन्द्र नगर के मकान में जाते हुए देखा गया। जिससे टीम उन पर नजर रखी हुई थी। कल शाम को जब उक्त मकान में दोपहिया और कार सवार लोगों को मकान के अंदर जाते देखा तभी आयकर की टीम ने दबिश दी।

इस दौरान तलाशी लेने पर मौके से 1 करोड़ 50 लाख रुपये नकदी, नोट गिनने का मशीन, टेलीफोन डायरी, लेन देन का हिसाब डायरी सहित कुछ संदिग्ध सामान मिला है। बताया जाता है कि उक्त मकान से बड़े पैमाने पर हवाला का कारोबार संचालित होता है। आयकर की टीम ने कार से 1 करोड़ और दोपहिया से डेढ़ करोड़ जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आयकर की टीम मामले में उन लोगों से पूछताछ कर रही है।