Home छत्तीसगढ़ कोरबा : सुबह सात बजे से २ााम पांच बजे तक होगा मतदान...

कोरबा : सुबह सात बजे से २ााम पांच बजे तक होगा मतदान : मतदान केंद्रों पर मॉकपोल सुबह छः बजे होगा

0

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 23 अप्रेल को सुबह सात बजे से मतदान २ाुरू होगा। मतदान का नियत समय २ााम पांच बजे तक रहेगा। इसके पहले मतदान केंद्रों पर विभिन्न राजनैतिक दलों के पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में पीठासीन अधिकारी द्वारा ईवीएम मशीनों में मॉकपोल किया जायेगा। प्रेक्षक श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज राजनैतिक दलों की बैठक में प्रतिनिधियों को दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि सुबह छः बजे मॉकपोल के लिए सभी राजनैतिक दलों के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों पर अनिवार्यतः पहुंचना होगा। पीठासीन अधिकारी विशेष परिस्थितियों में पोलिंग एजेंटों का मॅाकपोल के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट इंतजार करेंगे। इसके बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा माकपोल की कार्यवाही पूरी की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि मॅाकपोल में ईवीएम मशीनों में 50 वोट डाले जायेंगे। पोलिंग एजेंटों को इन 50 वोटो में से निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को कम से कम एक-एक वोट डालना होगा। कम से कम एक वोट नोटा को भी डालना होगा ताकि ईवीएम की बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ वीवीपैट मशीन के ठीक तरीके से काम करने की पुष्टि हो सके। श्रीमती कौशल ने बताया कि मॉकपोल के बाद ईवीएम मशीनों को सीआरसी (क्लोज, रिजल्ट, क्लियर ) करना होगा। वीवीपैट मशीनों में गिरी पर्चियों को निकालकर काले लिफाफे में सील करके निर्धारित बक्से में रखा जायेगा। श्रीमती कौशल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि वे अपने पोलिंग एजेंटों को मॉक पोल के बाद सीआरसी करने और वीवीपैट की पर्चियों को निकालकर सील कर निर्धारित बक्से में रखने के लिए पीठासीन अधिकारियों को अवश्य याद दिलायें। कलेक्टर ने इस बात की हिदायत भी दी कि सभी पोलिंग एजेंट मशीनों को सील करते समय सभी जरूरी पेपर सीलों और दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर अवश्य करें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि मतदान का निर्धारित समय सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगा। पांच बजने पर मतदान केंद्र के बाहर मतदान करने आये मतदाताओं की लाईन में सबसे आखिरी में खड़े मतदाता से शुरू करके पीठासीन अधिकारी द्वारा पर्ची बांटी जायेंगी और इन्ही पर्चियों के आधार पर पांच बजे के बाद भी मतदाता वोट डाल सकेंगे।