Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर कल होगा चुनाव, मतदान...

छत्तीसगढ़ : प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर कल होगा चुनाव, मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना

0

रायपुर। प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर कल चुनाव होगा। इससे पहले आज मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। राजधानी में सामग्रियों के वितरण के लिए 3 केन्द्र बनाए गए हैं। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार, दानी गर्ल्स स्कूल और बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर से मतदान दल रवाना किए जा रहे हैं।

बता दें कि शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड में विधानसभा धरसींवा और रायपुर उत्तर, दानी कन्या उच्चतर महाविद्यालय से रायपुर पश्चिम, रायपुर दक्षिण और इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार से रायपुर ग्रामीण, आरंग और अभनपुर विधानसभा के लिए मतदान दल सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं। प्रदेश में 61 हजार से अधिक मतदान कर्मी मतदान केंद्रों में तैनात किए गए हैं। वही 90 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। मतदान केंद्रों के लिए रवाना होते मतदान कर्मियों ने कहा कि चुनौती के बावजूद वो सफलतापूर्वक चुुुनाव कराएंगे। पहले भी उनके द्वारा चुनाव करवाया गया है इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं होगी।