Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में भाजपा के नेताओं द्वारा भ्रामक...

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में भाजपा के नेताओं द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाने की शिकायत की

0

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ शिकायत की। भाजपा के नेताओं द्वारा चना-नमक वितरण बंद करने की भ्रामक जानकारी देकर मतदाताओं को गुमराह किये जाने के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, चुनाव प्रबंधन समिति की सदस्य डॉ. किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी, छत्तीसगढ़ ओबीसी सेल के संदीप साहू, कांग्रेस विधि विभाग के फैजल रिजवी, कांग्रेस कंट्रोल रूम के कुलदीप शर्मा, इंटक राजेश पांडे उपस्थित थे।