Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : फत्तेपुर पोलिंग बूथ में 12 बजे तक 16 ग्रामीणों ने...

छत्तीसगढ़ : फत्तेपुर पोलिंग बूथ में 12 बजे तक 16 ग्रामीणों ने किया मतदान

0

अंबिकापुर। सरगुजा लोकसभा के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत फत्तेपुर पोलिंग बूथ में दोपहर लगभग 12 बजे तक 16 ग्रामीणों के मतदान किए जाने की खबर आ रही है।

आपको बता दें कि लोगों का विरोध इस बात से है कि परसा कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य बिना सर्वे किए जाने व ग्रामीणों को विश्वास में लिए बगैर किया जा रहा है। खदान के लिए भूमि प्रदान नहीं किए जाने और सर्वे का विरोध सहित अन्य मुद्दों के संबंध में विगत कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर सरगुजा को फतेहपुर एवं हरिहरपुर के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने का ज्ञापन सौंपा था लेकिन प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की मांग के संबंध में कोई सार्थक पहल नहीं किया गया। जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। वहीं फत्तेपुर पोलिंग बूथ में कुल 551 मतदाता हैं जिनमें 271 पुरुष और 280 महिला मतदाता शामिल हैं। ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर उच्चाधिकारी हमारी मांगों पर विचार करें और सार्थक पहल करें तो हम मतदान करने तैयार हैं।