Home छत्तीसगढ़ रमन सिंह बोले : भूपेश सरकार के कारनामे ही डूबोने के लिए...

रमन सिंह बोले : भूपेश सरकार के कारनामे ही डूबोने के लिए काफी

0

रायपुर । लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान होने के बाद भाजपा ने सभी 11 सीट जीतने का दावा किया है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा में भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। डॉ रमन ने कहा कि प्रदेश की सभी सीटों पर बढ़त के साथ केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार के लिए जनता ने जनादेश दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला करते हुए कहा कि उनके सौ दिन का कामकाज छत्तीसगढ़ को ले डूबा। भूपेश सरकार के कारनामे ही कांग्रेस को डूबाने के लिए काफी है।

डॉ. रमन ने कहा कि बूथ से आ रही रिपोर्ट और क्षेत्रों में संपर्क से बने वातावरण और उत्साह से खुला मतदान हुआ है। न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में उत्साह का वातावरण है।

डॉ. सिंह ने कहा कि 100 दिन में जिस प्रकार वादाखिलाफी हुई है, उसका सबसे बड़ा कारण भूपेश बघेल बनेंगे। वहीं राहुल गांधी पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सुधरेंगे नहीं। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी समझ नहीं आ रहा है। यही कारण है कि पूरे देश की जनता आज एक हुई है।

अन्य प्रदेशों में प्रचार के लिए जाएंगे रमन

डॉ रमन ने कहा कि प्रदेश के बाद अन्य प्रदेशों में प्रचार पर जाने की प्लानिंग चल रही है। सभी का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डॉ रमन मध्यप्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में प्रचार के लिए जा सकते हैं।