Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : मारपीट मामले में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सहित चार...

राजनांदगांव : मारपीट मामले में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सहित चार लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

0

राजनांदगांव। डोंगरगांव में आधी रात को मारपीट करने वाले यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री निखिल द्विवेदी सहित 4 लोगों के खिलाफ डोंगरगांव पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

बता दें कि डोंगरगांव के फव्वारा चौक निवासी मुकेश जैन बिल्डिंग मटेरियल व ट्रांसपोर्ट का काम करता है। मुकेश ने थाना में शिकायत किया कि यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री निखिल द्विवेदी रात साढ़े 11 बजे उसे घर से बाहर बुलवाकर अपने साथी दुष्यंत वैष्णव, राकेश साहू और दीपक सिन्हा के साथ मिलकर मारपीट किया। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के बीच में दुष्यंत वैष्णव निवासी डोंगरगाव में रेत, जीरा डस्ट, फ्लाईएस डलवाया था। जिसकी बकाया राशि 70 हजार रूपए थी। बार-बार फोन करने के बाद भी आरोपी दुष्यंत वैष्णव द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा था। 23 अप्रैल 19 को दुष्यंत के घर पैसा मांगने जाने पर दुष्यंत द्वारा कहा गया कि घर पर पैसा मांगने नहीं आना नहीं तो घर आकर मारूंगा। इस बात को महज एक ही दिन हुए थे कि 24 अप्रैल की रात्रि लगभग 11.30 बजे राकेश ने मुकेश के घर आकर कहा, दुष्यंत वैष्णव आपका पैसा लेकर आया है घर के बाहर खड़ा है। इसी बीच विवाद बढ़ गया और हाथापाई की नौबत आ गई। मुकेश जैन के अनुसार निखिल द्विवेदी, दुष्यंत वैष्णव, राकेश साहू और दीपक सिन्हा ने उनके साथ मारपीट की। मुकेश जैन की शिकायत पर डोंगरगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।