Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : एसबीआई बैंक में सेंधमारी, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ : एसबीआई बैंक में सेंधमारी, जांच में जुटी पुलिस

0

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया है। घटना की सूचना पर मौके में पुलिस की टीम पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि आज सुबह जब बैंक कर्मचारी बैंक पहुंचे तो स्ट्रांग रूम के पीछे दीवार में छेद पाया गया। घटना की जानकारी मील पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और छानबीन कर रहे हैं। वहीं बैंक अधिकारी चोरी गए सामान और रुपयों के आंकलन में जुटे हुए हैं।