Home छत्तीसगढ़ ढाई घंटे तक इंतजार करती रही एसआईटी की टीम, नहीं पहुंचे डॉ....

ढाई घंटे तक इंतजार करती रही एसआईटी की टीम, नहीं पहुंचे डॉ. पुनीत गुप्ता

0

रायपुर। डीकेएस अस्पताल के करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले मंगलवार को भी डॉ. पुनीत गुप्ता अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे। डीकेएस अस्पताल घोटाले में जांच कर रही एसआईटी ने मंगलवार को पुनीत गुप्ता को तलब किया था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए।

आजाद चौक सीएसपी ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे डॉ. पुनीत गुप्ता को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। जांच टीम सुबह 11 बजे से गोलबाजार थाने पहुंच गई थी, लेकिन इंतजार करते-करते ढाई घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर गया, लेकिन डॉ. गुप्ता थाना नहीं पहुंचे। इधर जांच अधिकारी ने बताया कि अब तीसरी बार नोटिस जारी किया जाएगा साथ ही जमानत की शर्तो को भी देखा जाएगा। अगले सप्ताह फिर से डॉ. पुनीत गुप्ता को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया जा सकता है।