Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : फैनी का मामूली असर, रायपुर को मिली गर्मी से थोड़ी...

छत्तीसगढ़ : फैनी का मामूली असर, रायपुर को मिली गर्मी से थोड़ी राहत

0

रायपुर में बीते दिनों के मुकाबले अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि फैनी तूफान से शहर के तापमान में जितनी गिरावट की उम्मीद की गई थी, वह अभी देखने को नहीं मिल रही है. रायपुर शहर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. तापमान में ये गिरावट यहां चली तेज हवाओं के कारण आई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फैनी तूफान से दूसरे राज्यों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. गर्मी से वैसी राहत रायपुर शहर को नहीं मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर और सरगुजा में बारिश हो सकती है. यहां फैनी तूफान की वजह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस कारण यहां तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बस्तर में तेज रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की बात भी मौसम विभाग ने कही है. राज्य के अन्य शहरों में गर्मी का प्रकोप जारी है.