Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : राज्य के मेधावी बच्चों को सीएम भूपेश बघेल ने दी...

छत्तीसगढ़ : राज्य के मेधावी बच्चों को सीएम भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं

0

रायपुर। सीबीएसई-12वीं की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के छात्र-छाज्ञाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी शुभाकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस समय उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने ट्वीट के माध्यम से प्रदेश के मेघावी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी है। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा-सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में अव्वल प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने वाले थॉमस जैकब, निशी गुप्ता सहित उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। जिन्हें अपेक्षित परिणाम प्राप्त न हुआ हो, वो भी निराश न हों। मैं आप सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।