Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : भर्ती परीक्षा में नंबर देने के लिए सौदेबाजी, व्यापमं ने...

छत्तीसगढ़ : भर्ती परीक्षा में नंबर देने के लिए सौदेबाजी, व्यापमं ने लिखा FIR के लिए पत्र

0

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने स्वास्थ्य संचालनालय में लैब तकनीशियन के 228 पदों की भर्ती परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों से सौदेबाजी के मामले को गंभीरता से लिया है। इस प्रकरण में व्यापमं की तरफ से पुलिस अधीक्षक रायपुर को पत्र लिखकर कथित सौदेबाज राहुल चौधरी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। व्यापमं की तरफ से पुलिस को कहा गया है कि डाटा लीक नहीं हो सकता। ऐसा हुआ तो व्यापमं की छवि धूमिल हो सकती है।

परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा के कुछ ही दिनों के बाद ही कॉल आने शुरू हो गए। कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह व्यापमं में ओएमआर शाखा का कर्मचारी राहुल चौधरी है। उसने हर परीक्षार्थी को बताया कि 75 कटऑफ मार्क्स जा रहे हैं। आपके नंबर कम है, इन्हें वह बढ़ा देगा। पास करवा देगा।

इसके लिए उसने 25 हजार रु. बैंक खाते में जमा करने की बात कही। नियुक्ति करवाने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। अब सवाल है कि आखिर राहुल चौधरी है कौन? उस तक परीक्षार्थियों का डाटा कैसे पहुंचा? पुलिस मान रही है कि यह साइबर क्राइम का मामला है।

राहुल शनिवार को भी करता रहा बात, पास कराने का किया दावा

शनिवार को भी राहुल के वे मोबाइल नंबर चालू रहे, जिनसे वह परीक्षार्थियों से बात करता रहा है। इनमें 70655-94831, 70655-95077 हैं। राहुल चौधरी ने ही फोन उठाया। वह निडरता के साथ एक बार फिर से व्यापमं में डाटा एंट्री ऑपरेटर होने का दावा करता रहा। कह रहा है कि उसके पास पूरा डाटा है, वह पास करवा देगा। वह खुद को भोपाल का रहने वाला बताते हुए कहता है कि फिलहाल नया रायपुर सेक्टर 28 में रहता है।

व्यापमं ने कहा- राहुल चौधरी मंडल में नहीं

व्यापमं सलाहकार डॉ. प्रदीप चौबे ने इस प्रकरण में कहा है कि राहुल चौधरी नाम का कोई व्यक्ति व्यापमं या फिर अनुबंधित एजेंसी में कार्यरत नहीं है। न ही व्यापमं में कोई ओएमआर शाखा है। व्यापमं में सीएस नाम से कोई पद भी नहीं है।

व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन चिप्स के माध्यम से लिए जाते हैं। परीक्षार्थियों का ऑनलाइन आवेदन का डाटा अत्यंत गोपनीय होता है, जिसके चोरी होने की कोई भी संभावना नहीं है। व्यापमं द्वारा चिप्स को प्रत्येक परीक्षा के लिए निर्देश दिया गया है कि वे अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर अथवा उनके ई-मेल व्यापम के डाटा में न भेजें।

बैंक खाता निकला चेन्न्ई का

राहुल ने अभ्यर्थियों को बैंक खाता नंबर 33192896680 भेजा है। प्रारंभिक जांच से यह बात सामने आयी कि यह खाता एसबीआइ बैंक कोयमवेडू मार्केट, चे