Home छत्तीसगढ़ रायपुर एम्स के अमृत मेडिकल स्टोर में बेचा गया एक्सपायरी डेट का...

रायपुर एम्स के अमृत मेडिकल स्टोर में बेचा गया एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. एम्स में संचालित शासकीय मेडिकल स्टोर से एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन एक मरीज के परिजनों को बेच दी गई. मरीज को सात इंजेक्शन लगा भी दिया गया है. मरीज के परिजनों ने 9 इंजेक्शन खरीदे थे. एम्स के एक स्टाफ ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिस इंजेक्शन को मरीज को लगाया गया है, वो फरवरी माह में ही एक्सपायर हो चुका है.

दुर्ग जिले के पाटन निवासी प्रकाश चंद जैन की नाजुक हालत में एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है. एम्स परिसर में ही संचालित शासकीय मेडिकल स्टोर अमृत फार्मेसी से मरीज के बेटे ने डॉक्टर की लिखी 9 इंजेक्शन खरीदे थे. इनमें से सात इंजेक्शन मरीज को लगा दिए गए. दो इंजेक्शन बचा था. इससे पहले ही मरीज के परिजनों को इसकी जानकारी लगी और उन्होंने प्रबंधन से शिकायत की. मरीज के परिजनों का दावा है कि प्रबंधन कार्रवाई की बजाय उनपर ही लापरवाही करने का आरोप लगाने लगे. मरीज प्रकाश चंद जैन की हालत नाजुक बनी हुई है और बताया जा रहा है कि वे वेंटिलेटर पर हैं.