Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अक्षय तृतीया के ठीक एक दिन पहले प्रशासन ने रुकवाया...

छत्तीसगढ़ : अक्षय तृतीया के ठीक एक दिन पहले प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह

0

रायपुर। रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले खरोरा में 16साल की नाबालिग का बाल विवाह तय किया गया था। जिसे रायपुर जिला प्रशासन ने समय रहते रुकवा दिया है। नाबालिग के परिवार ने भी इस संबंध में लिखित स्वीकरोक्ती दे दी है। हालाकि बाल विवाह रुक गया है लेकिन जिला प्रशासन इसमें एफआईआर कराने की तैयारी में है। गौरतलब है कि मंगलवार को देशभर में अक्षय तृतीया मनाई जा रही है, और इस दिन बाल विवाह के कई मामले सामने आते हैं। ऐसे ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलते हैं।