Home छत्तीसगढ़ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास के सामने धरना दे रहे आरटीआई...

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास के सामने धरना दे रहे आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला गिरफ्तार

0

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास के सामने धरना दे रहे आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला को गिरफ्तार कर सीविल लाईन थाने में भेज दिया गया है। शुक्ला बृजमोहन अग्रवाल के शंकर नगर स्थित सरकारी निवास के सामने धरने पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुणाल शुक्ला अपने साथ महात्मा गांधी और गुरु घासीदास बाबा की तस्वीरें लेकर धरने पर बैठ गए थे और बंगला खाली करने नारा लगा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाना लेकर आ गई। जहां थाना के भीतर भी उन्होंने अनशन शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि ये बंगला कैबिनेट मंत्री रुद्र गुरु ने अपने लिए मांगा था। लेकिन कई माह बीतने के बाद भी अब तक खाली नहीं हुआ है।